लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के समाजवादी कुनबे को बड़ा झटका लगा है। मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गईं है। आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं, उधर,सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा ने अपर्णा यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चचेरी बहन बताते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया,जिसका लिखा कि संस्कार, शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत। क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी पिछड़े वर्ग की है और बहू अगड़े वर्ग से हैं।