कटनी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन नें जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण की निर्धारित गतिविधियों के तहत नागरिकों एवं छात्र छात्राओं मंे स्वच्छता की अलख जगानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें हेतु फोर बिन सेग्रीगेशन, स्वच्छ मोहल्ला, प्लास्टिक बैन की आवश्यकता, कचरे का पृथक्कीकरण, 3 आर का महत्व, होम कम्पोस्टिंग आदि विषयों पर आधारित शार्ट मूवी, पोस्टर डिजाईन, म्यूरल आर्ट, नुक्कड नाटक के माध्यम से स्कूल एवं काॅलेज के छात्र छात्राओं सहित नगारिकों द्वारा उत्साहजनक प्रस्तुति दी जा रही है। नोडल अधिकारी जैन नें बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों हेतु आयेाजित प्रातियोगिताओं में प्राप्त प्रविष्ठियों का आंकलन किया जबकि 15 जनवरी तक परिणाम घोषित किये जाकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया जावेगा।