उप्र में 139 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्गो का लोकार्पण एवं शिलान्यास

लखनऊ, आज सडक एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने यूपी में 8364 करोड की लागत से 139 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्गो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होेने कहा कि 4 लाख करोड के कार्य उ0प्र0 में करा रहे है जिसमें 1 लाख 09 हजार करोड के कार्य केवल पश्चिमी उ0प्र0 में करा रहे है। यह रास्ते उ0प्र0 को सुखी, संपन्न व समृद्ध बनाने में उपयोगी होंगे। उन्होने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर मेरठ के इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर लोकार्पण व शिलान्यास से संबंधित सडको के संबंध में बनाये गये वीडियो भी दिखाया गया।
गडकरी जी ने कहा कि जब वह पिछली बार मेरठ आये थे तो पुराने रास्ते से आये थे अबकी बार वह नये दिल्ली मेरठ एक्सपे्रसवे से मेरठ आये है यह एक गौरव का क्षण है। उन्होने कहा कि मेरठ वीरो की भूमि है। उन्होने कहा कि स्वधीनता के इतिहास से मेरठ जुडा है। उन्होने कहा कि विकास की एक नयी प्रक्रिया के साथ मेरठ का विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज पश्चिमी उ0प्र0 में अनेक प्रकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। उन्होने कहा कि जब वह नमामि गंगे मंत्रालय के मंत्री थे तब उन्होने गंगा यमुना की सफाई के साथ-साथ 40 से अधिक नदी व नालो आदि की सफाई के लिए रू0 26 हजार करोड स्वीकृत किये थे जिसमें से रू0 682 करोड काली नदी की सफाई के लिए स्वीकृत किये गये थे।
उन्होने कहा कि हम उ0प्र0 में रू0 01 लाख 80 हजार करोड के कार्य पूरे कर चुके है। रू0 01 लाख 20 हजार करोड के कार्य चल रहे है तथा रू0 01 लाख करोड के कार्य डीपीआर स्टेज पर है। इस प्रकार हम रू0 04 लाख करोड के कार्य उ0प्र0 में करा रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले 05 वर्षों में उ0प्र0 में रू0 05 लाख करोड के कार्य और कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि हमने पश्चिमी उ0प्र0 में 1700 किमी के रू0 42 हजार करोड के कार्य पूर्ण किये। 1300 किमी के रू0 31 हजार करोड के कार्य चल रहे है तथा 1100 किमी के रू0 36 हजार करोड के कार्य और करायेंगे। इस प्रकार कुल रू0 01 लाख 09 हजार करोड के कार्य केवल पश्चिमी उ0प्र0 में करा रहे है।
उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरठ की धरती वह धरती है जो पूरी दुनिया पर राज करते थे उनको भारत से खदेड दिया। उन्होने कहा कि गत 04 वर्षो में उ0प्र0 में 06 हजार किमी से अधिक राजमार्गों का निर्माण किया गया है। उन्होने का कि नितिन गडकरी जी ने रू0 03 लाख करोड से अधिक की सौगात दी है। उन्होने कहा कि अगर देश व प्रदेश मे विपक्षी दलो की सरकार होती तो केन्द्र व प्रदेश प्रगति पथ पर नहीं होते और गुण्डाराज कायम होता। उन्होने कहा कि हमारा संकल्प गरीब के जीवन में खुशहाली के साथ सर्वागीण विकास करना है। उन्होने कहा कि आज चै0 चरण सिंह जी की जयंती है। उन्होने चरण सिंह जी को नमन किया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रदेश के ग्रामो मे बिजली व सडके है, गरीबो को योजनाओ का लाभ मिल रहा है, प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहा कि योगी जी सरकार ने प्रदेश को गुण्डो से मुक्त किया है व माफियाराज को खत्म किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने ईमानदारी से शासन किया व जनहित में अनेको कार्य किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *