दौसा,जिले में अफसरों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लालसोट विधायक किरोड़ीलाल मीणा की बनी एसीबी विंग ने गुरुवार को रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) को रिश्वत लेते पकड़ लिया। ईओ अपनी कार में एक राशन डीलर संजय मीना से कार्रवाई नहीं करने के एवज में 47000 रुपये मांग रहे थे। ईओ कन्हैयालाल रैगर ने जैसे ही कार में राशि ली, विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उन्हें पकड़ कर घेर लिया। विधायक के शिकंजे में आया ईओ बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा। एक बार खिसकने का प्रयास भी किया, लेकिन भीड़ में वह खिसक नहीं पाया।
विधायक ने तत्काल कलेक्टर नरेश शर्मा से फोन पर बात करके एडीएम केसी शर्मा को मौके पर बुलाया। एडीएम ने रसद विभाग के एक लिपिक को बुलाकर कार से पूरी राशि को बरामद कर लिया। इस मामले में पीडि़त शिकायतकर्ता का आरोप है कि ईओ ने 19000 रुपये कल महुवा में ले लिए थे और आज बाकी राशि के साथ दौसा बुलाया था। विधायक ने कहा कि उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह मामले को एसीबी को दे सकते थे, लेकिन उसके परिवार को देखते उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि मीडिया के सामने आरोपों से घिरे ईओ ने खुद को निर्दोष बताया।