जोधपुर,सेना का एक विमान मिग-23 गुरुवार दोपहर क्रैश हो गया। तेज धमाके के बाद विमान खेत में जा गिरा, जिससे उसके टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गए।
जानकारी के अनुसार सेना का यह विमान एमएस-3472 अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। किसी तकनीकी खामी के चलते विमान क्रैश हो गया। विमान में सवार दो ट्रेनी पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को यहां एक खेत में विमान आग के गोले की तरह धमाके के साथ आ गिरा। देखते ही देखते तेज धमाके के बाद खेत में विमान के टुकड़े बिखर गए और धुआं उठने लगा। हालांकि विमान के क्रैश को लेकर सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।