मप्र में टेक्सटाईल, पेपर निर्माण और वेस्ट-टू-प्रोडक्ट इकाइयों के प्रस्ताव

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में उद्योगपतियों ने भेंट कर मध्यप्रदेश में वर्तमान और भावी निवेश की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न इकाइयों की स्थापना और विकास के लिए उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग देने की बात कही।
इंडोरामा सिंथेटिक्स लिमिटेड का 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
चौहान से इंडो-रामा सिंथेटिक्स इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर श्री विशाल लोहिया ने भेंट कर बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश में 600 करोड़ रूपये के निवेश के साथ टेक्सटाईल क्षेत्र में स्पिनिंग इकाई लगाने का निर्णय लिया है। इस परियोजना से 3 हजार 200 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक संस्थान ने दूसरे चरण में भी 600 करोड़ रूपये के निवेश का विचार किया है। इस तरह कुल 1200 करोड़ के निवेश की योजना है। कंपनी प्रदेश के किसानों से कॉटन क्रय करेगी, जिससे किसान वर्ग भी लाभान्वित होगा। वर्तमान में कंपनी कॉटन और पॉलिस्टर यार्न बनाती है। इनके उत्पाद यूरोपियन और दक्षिण अमेरिकन देशों में निर्यात होते हैं।
चौहान से आज मंत्रालय कक्ष में महिमा फाइबर के उद्योगपति रोहित दोशी, अमृत पेपर्स के मनोज बाहेती और होसविन इंसीनेटर के सैयद अरशद अली वारसी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला उपस्थित थे। मध्यप्रदेश में कॉटन जिनिंग, स्पिनिंग और वीविंग के क्षेत्र में कार्यरत महिमा फाइबर्स की वर्तमान में धार और खरगोन जिले में 600 करोड़ रुपए के निवेश की दो इकाइयाँ काम कर रही हैं। आज महिमा फाइबर्स के एमडी रोहित दोषी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को दोनों जिलों में करीब 625 करोड़ रुपए के नवीन निवेश प्रस्तावों से अवगत करवाया, जिसमें लगभग 2,000 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मध्यप्रदेश में यह अपनी तरह का अलग औद्योगिक निवेश होगा और जरूरतमंद युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। चौहान से अमृत पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्री मनोज बाहेती ने मुलाकात कर जानकारी दी कि धार जिले के ग्राम बोदला में 17.75 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई है। इस पर एक लाख मीट्रिक टन सालाना क्षमता की क्रॉफ्ट पेपर निर्माण की इकाई की स्थापना की जा रही है। परियोजना के प्रथम चरण में करीब 150 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इससे कुल 350 लोगों को रोजगार मिलेगा। द्वितीय चरण में भी करीब 150 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। इस प्रकार कुल लगभग 300 करोड़ रूपये का निवेश किया जा रहा है। वर्तमान में संस्थान द्वारा अखबारी कागज, फोटो कॉपियर पेपर, पैकेजिंग बोर्ड आदि का व्यवसाय किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *