बिजनौर/सीतापुर, दो जिलों में हुई बड़ी सड़क दुर्घटनाओ में 14 लोगों की मौत हो गयी। पहली दुर्घटना बिजनौर जिले में हुई जिसमें नौ की मौत हो गयी। वहीं दूसरी दुर्घटना सीतापुर में हुई जहां पांच लोगों की असमय मौत हो गयी। इन दुर्घटनाओें में कई अन्य घायल भी हुए हैं।
प्रदेश पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि गुरूवार को सुबह करीब छह बजे लखीमपुर खीरी निवासी रोहित टंडन अपने परिवार के 12 अन्य सदस्यों के साथ लखीमपुर खीरी से बिजनौर होते हुए देहरादून अपनी इनोवा कार से जा रहे थे। इसी दौरान शेरकोट रोड पर ग्राम सुहागपुर के पास रास्ते में सामने से आ रही रोडवेज बस ने इनोवा कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में इनोवा कार में सवार नौ लोगो की दर्दनाक मृत्यु हो गयी एवं सुनीता टंडन पत्नी रोहित व इनके तीन बच्चे कान्हा, पाखी, शंशाक गम्भीर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में रोहित टंडन (40), रजत (42), श्रीमती सोना (32), श्रीमती शालू (42), श्रीमती नीरू टंडन (60), मोनू टंडन (12), कार्तिक (10), परी उम्र डेढ़ वर्ष, इनोवा चालक करीमउद्दीन (37) की मौत हुई है।
वहीं दूसरी दुर्घटना सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब छह बजे थाना बिसवाॅ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिसवाॅ निवासी इशरत अली अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ बोलेरो गाड़ी से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। थाना लहरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कंजा नेवादा के पास अज्ञात ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी गयी जिससे बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में इशरत अली (65), उनकी पत्नी श्रीमती वसीम फातिमा (60), पुत्र निसार, बाबू खाॅ पुत्री मशीरा (25) की मौके पर ही मौत होे गयी।