नई दिल्ली,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। उन्हें लेकर पिछले एक हफ्ते से जो अटकलें लग रही थी आज वे सही साबित हुईं। जब उन्होंने सन्देश ट्वीट कर टी20 टीम की कप्तानी को आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद छोड़ने का फैसला सुनाया। विराट ने सन्देश में साफ किया कि वह वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी करते रहेंगे जबकि टी20 में बतौर बल्लेबाज टीम को योगदान करेंगे।
उनके टी20 टीम की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया। कोहली ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी लोगों, मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह मशविरा के बाद ये तय किया। अब कोहली के इस फैसले पर बीसीसीआइ आध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की धरोहर वह टीम को काफी अच्छे से आगे लेकर आए हैं। वह क्रिकेट का तीनों ही फार्मेट में सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने यह फैसला भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए लिया है। हम सभी उनके टी20 कप्तान के तौर पर किए गए शानदार योगदान को लेकर शुक्रिया करना चाहते हैं। हम उनके आने वाले टी20 विश्व कप के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं और उम्मीद यही है कि इसके बाद भी वह भारत के लिए ढेर सारे रन बनाते रहेंगे।