भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन कार्य में अच्छी प्रगति हासिल की है। इस वातावरण को बनाए रखते हुए हमारा प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर बढ़ रहा है। नागरिकों को वैक्सीन के प्रथम डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म-दिवस पर मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर को टीकाकरण महाअभियान 3.0 को सफल बनाने की अपील प्रदेश के नागरिकों से की है।
चौहान ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों, प्रत्येक स्तर की क्राइसिस मैनेंजमेंट समितियों के सदस्यों, कोरोना वालेंटियर्स, सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों, शिक्षण संस्थानों और समाज के सभी वर्गों से मिलकर भागीदारी कर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने सितम्बर माह में ही प्रथम डोज के वैक्सीनेशन की पूरी तरह लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों की सराहना भी की हैं। इधर, कल चौहान सबेरे 10:30 बजे स्मार्ट सिटी उद्यान में पौधा-रोपण करेंगे। उद्यान में 75 पौधे लगाए जाएंगे। स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में पौधा-रोपण होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा। दूरदर्शन सहित यू-ट्यूब और वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अंकुर अभियान में प्रदेश के 75 हजार विद्यालयों में भी पौधे लगाए जाएंगे।