यूपी पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउन्सिलिंग तथा प्रवेश की प्रक्रिया अपने जिले से ही कर सकेंगे पूरी

लखनऊ,संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) के सत्र 2020-21 में प्रदेश की डिप्लोमा स्तरीय विभिन्न पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा वर्ष-2021 की आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में प्रवेश हेतु 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था तथा परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी 62.14ः सम्मिलित हुए, जिनमें 1,74,770 अभ्यर्थी 93.11ः अर्ह पाये गये हैं। यह परीक्षा 31 अगस्त, 2021 से 04 सितम्बर, 2021 तक तीन पालियों में उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों में बनाये गये 133 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) के परीक्षा परिणाम की घोषणा सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा/निदेशक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने आज यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया कि आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षा के स्वच्छ एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु कुल 46 नोडल अधिकारी तथा 133 केन्द्र पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे। इसके साथ ही जनपद- कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं प्रयागराज में परीक्षा केन्द्रों की संख्या अधिक होने के कारण दो-दो नोडल अधिकारी तैनात किये गये थे। इस आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक विभागीय अधिकारी को केन्द्र पर्यवेक्षक के रूप तथा जनपद- लखनऊ, वाराणसी, मेरठ तथा झांसी में सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा को विशेष पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। विशेष सचिव, चौधरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम 13.09.2021 को वेबसाइट पर प्रदर्षित किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से अथवा आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि से परीक्षा परिणाम और रैंक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *