नई दिल्ली,भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट बाद में खेला जायेगा। दोनों देशों के बोर्ड इस टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करने पर काम करेंगे और इसके लिए एक विंडो का चुनाव करेंगे जिसमें मैच हो सकेगा उस मैच के परिणाम से ही सीरीज के सम्बन्ध में अंतिम निर्णय होगा। मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद से ही सीरीज के नतीजे को लेकर सवाल उठे थे। कोरोना के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को रद्द करना पड़ा । जिससे सीरीज अधूरी छूट गई है और भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन इंग्लैंड के पास भी सीरीज को बराबर करने का अवसर था नतीजतन भारत को विजयी ना घोषित करके सीरीज के इस मुकाबले को आगे रिशेड्यूल करने पर दोनों देशों के बोर्ड विचार कर रहे हैं। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के हवाले से एक प्रेस रिलीज जारी कर साफ किया गया है कि मैनचेस्टर टेस्ट को कोरोना के संकट के चलते रद्द कर दिया गया है।