लंदन, ओवल के चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 31 गेंद में अपना अर्धशतक जमा कर उन्होंने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड में सबसे कम गेंद में टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक ज़माने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । उन्होंने ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1986 में 32 गेंद में फिफ्टी बनाये थे। बॉथम ने भी ओवल के इसी मैदान पर यह कारनामा किया था। शार्दुल ने 36 गेंद में 57 रन बनाए। इसमें उनके 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि शार्दुल ठाकुर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय नहीं बन पाए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कपिल देव हैं। कपिल देव ने 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंद में पचासा ठोका था। उनकी इस तेज अर्ध शतकीय पारी से टीम इंडिया 191 रन का स्कोर कर सकी जबकि आज खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाये थे। बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक खिलाडी को आउट किया।