मप्र में शत-प्रतिशत लोगों को 30 सितंबर तक लगाया जायेगा वैक्सीन का पहला डोज

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को रतलाम के बड़बड़ स्थित विधायक सभागृह में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने वालों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मोबाइल वैक्सीनेशन सेन्टर भी बनाए जाएंगे
चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य प्रतिदिन किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के घर जाकर वैक्सीनेशन किया जायेगा। रतलामवासी 30 सितम्बर तक सभी को पहला डोज लगवाएँ। यह संकल्प लें कि कोई भी वैक्सीन लगवाने से शेष न रहे। रतलाम जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड जिला बनाने के महत्वपूर्ण कार्य में जुट जाएँ। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज लग जाए, जिससे सभी को कोरोना का पूरा सुरक्षा कवच मिल सके।
चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रतलाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की, इसका लाभ रतलाम के साथ आसपास के जिलों को भी कोरोना काल में मिला है। कोरोना संक्रमण काल में हमने बहुत कष्ट भोगा है, अब हमकों सतर्क रहना है। कोरोना से बचना है तो सावधानी रखना पड़ेगी। कोरोना से बचाव का दूसरा उपाय शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *