छतरपुर,पहली बार केन्द्र सरकार में ओबीसी के 27 सांसदों, एससी के 12 सांसद, एसटी के 8 और 11 महिला सांसदों को मंत्री बनाया गया है। विपक्ष ने संसदीय परंपरा का अपमान करते हुए नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं होने दिया। विपक्ष नहीं चाहता कि एसटी, एससी और ओबीसी के जो सांसद मंत्री बने हैं उन्हें देश जान सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस प्रत्येक वर्ग की विरोधी है। इसके बाद हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया कि सभी मंत्री जनता के बीच जाएं और जनता का आशीर्वाद लें। इसलिए नए मंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। यह बात केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक ने गुरूवार को छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर आयोजित स्वागत सभा को संबोधित करते हुए कही।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक की जनआशीर्वाद यात्रा गुरूवार को छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा के हरपालपुर से प्रारंभ हुई, जहां केंद्रीय मंत्री खटीक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को राशन वितरण किया। यात्रा नौगांव एवं छतरपुर के मुख्य बाजार होते हुए छत्रसाल चौराहे पर पहुंची, जहां डॉ. खटीक का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर दर्शन किए और धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही समाज के बुद्धिजीवियों, गुरुजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएगा देश
डॉ. वीरेंद्र खटीक ने कहा कि कहा कि आजादी की 100 वीं वर्षगांठ यानी 2047 तक भारत देश संपूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो गतिमान योजना प्रारंभ की गई है, उससे विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। मोदी जी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क परिवहन एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
छतरपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री डॉ. खटीक की जनआशीर्वाद यात्रा
