लखनऊ, उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर एवं सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम से रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन दोनों संस्थानों का नाम स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम से रखे जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के अनुमोदन के उपरांत आदेश जारी कर दिया गया है। इस प्रकार अब राजकीय मेडिकल कालेज बुलन्दशहर को कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज बुलंदशहर, जबकि सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के नाम से जाना जायेगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर का नाम स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर रखा गया
