लखनऊ, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड (बिजनौर) में 40 के. एल.पी.डी. और सहकारी चीनी मिल सठियांव (आजमगढ़) में 30 के. एल. पी. डी. क्षमता की दो नई डिस्टलरियाँ लगाई गई हैं।
इस संबंध में विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आय की वैकल्पिक व्यवस्था से दोनों चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा गन्ना मूल्य भुगतान में भी सुगमता होगी। इसके साथ ही इन डिस्टलरियों की स्थापना से अतिरिक्त रोजगार का सृजन भी होगा।
इन सहकारी चीनी मिलों में नई डिस्टलरी की स्थापना से एथनॉल उत्पादन में वृद्धि हो रही है, जिससे एथेनॉल ब्लेन्डिंग प्रोग्राम में प्रदेश का योगदान बढ़ रहा है और साथ ही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या में कमी के साथ-साथ पेट्रोलियम ईंधन पर विदेशी मुद्रा की बचत भी हो रही है।
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास विभाग द्वारा 2 सहकारी चीनी मिलों में नई डिस्टलरी की स्थापना
