भोपाल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नई दिल्ली में कांगे्रस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मुलाकात की। उन्होंने करीब एक घंटे की मुलाकात में विभिन्न राजनैतिक मुद्दों, वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों व संगठन से जुड़े मामलों पर चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन के कार्यों, विधानसभा के मानसून सत्र को 3 घंटे में ही समाप्त करने से लेकर प्रदेश में ओबीसी वर्ग, आदिवासी वर्ग की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर की जा रही अनदेखी, प्रदेश में दलित वर्ग पर बढ़ती उत्पीड़न की घटनाओं से लेकर नेमावर कांड, प्रदेश के कई हिस्सों मे आयी बाढ़, कांग्रेसजनो के सेवा व राहत कार्य से लेकर प्रदेश में आगामी समय में होने वाले उपचुनावों, भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा की तरह विधानसभा में भी चर्चा से भागना, सहित अन्य प्रमुख जनहित के मुद्दों की भी जानकारी देकर उस पर भी इस मुलाकात में चर्चा की।
नाथ ने पेगासस जासूसी मामले से लेकर किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई सहित कई मुद्दों पर भी आगामी रूपरेखा पर इस मुलाकात के दौरान चर्चा की।
कमलनाथ की राहुल से भेंट राजनैतिक परिस्थितियों व संगठन से जुड़े मामलों पर चर्चा
