भोपाल,मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन को जबलपुर के डा. एससी बटालिया से एक आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन में आवेदक ने कथित रूप से अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, जबलपुर के अध्यक्ष श्री सलीम खांन एवं अन्य के विरूद्ध यह संस्था गठित करके अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कार्यकारिणी परिषद घोषित कर इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित करने का जिक्र करते हुये इस कथित संगठन के विरूद्ध मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग करने की शिकायत की थी। आयोग द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है। मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग करने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये सख्त रूख अपनाते हुये आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर को संबंधितों के विरूद्ध फौरन विधि सम्मत कार्यवाही कर की गई कार्यवाही का 8 अक्टूबर 2021 तक तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है। उल्लेखनीय है कि मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग करने की घटनाओं पर संज्ञान लेकर आयोग ने 24 अगस्त 2017 को एक विस्तृत आदेश पारित किया था, जो कार्यवाही हेतु सभी संभागायुक्तों, सभी कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया था।
जबलपुर में डेंगू पीडित 50 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती
जबलपुर के विक्टोरिया अस्प्ताल में इन दिनों डेंगू से बीमार मरीजों की संख्या 53 है। माना जा रहा है कि यह संख्या और ज्यादा हो सकती है, क्योंकि निजी डाक्टरों के पास भी बडी संख्या में मरीज पंहुच रहे हैं। जबलपुर शहर के जिला विक्टोरिया अस्पताल सहित शहर के विभिन्न प्रायवेट हास्पिटल्स की ओपीडी में डेंगू का टेस्ट व इलाज कराने वालों की भीड़ बढती ही जा रही है। नगर निगम द्वारा जिन घरों में दूसरी बार डेंगू का लार्वा मिल रहा है, उन घरों पर 200 रूपये फाईन किया जा रहा है। डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वसंज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, म.प्र. शासन तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, स्वास्थ्य सेवाएं से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से पूछा है कि राज्य में डेंगू नियंत्रण को लेकर क्या व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की गई हैं ?
मानव अधिकार आयोग के नाम के दुरूपयोग पर आयोग सख्त जबलपुर एसपी से माँगा जवाब
