इंग्लिश कप्तान रुट के शतक की बदौलत नाटिंघम में इंग्लैंड ने भारत को मैच जीतने के लिए 209 रन का दिया लक्ष्य

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम इंग्लैंड के खिलाफ भारत को यदि पहले टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो उसे चौथी पारी में 209 रन बनाने होंगे। पहली पारी में 95 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के जो रूट को शतक बनाने से नहीं रोक पाए और इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 303 रन बनाने में कामयाब रहा। इस प्रकार इंग्लैंड ने कुल 208 रन की बढ़त हासिल की है। भारत को चौथी पारी में 209 रन की चुनौती मिली है। अभी 1 दिन का खेल बाकी है।
शुक्रवार को इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 25 रन बनाए थे। शनिवार को 12 रन और जुड़ने के बाद इंग्लैंड के ओपनर राॅरी बर्न्स को मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया जब जैक क्राउली को 6 रन के स्कोर पर बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जो रूट और डाॅम सिबली ने मिलकर भारत द्वारा दी गई लीड को कवर करते हुए स्कोर 135 रन तक पहुंचाया। इस स्कोर पर डाॅम सिबली को बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। जो रूट के साथ बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया। सैम करन ने 45 गेंदों में चार चौके की सहायता से 32 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत आधार प्रदान किया। उन्हें बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। जॉनी बेयरस्टो ने 50 गेंदों में चार चौकों की सहायता से 30 रन बनाए मोहम्मद सिराज ने उन्हें रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। इंग्लैंड की पारी की विशेषता जो रूट का शतक था। रूट ने धैर्य पूर्वक खेलते हुए 172 गेंदों में 14 चौके की सहायता से 109 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से बुमराह ने पांच, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2 – 2 तथा मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *