भोपाल, हीरा कारोबारी के कर्मचारी से 2 लाख रुपए लेने के मामले में एसपी साउथ साईं कृष्णा ने अयोध्या नगर थाने के दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है । जांच में दोनों सिपाहियों पर लगे आरोप सही पाए गए हैं । दोनों ने रकम का आपस में बंटवारा किया था। आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ने सिपाही विनोद रावत और सुमित बघेल को बर्खास्त किया है । जांच में सामने आया कि दोनों सिपाहियों ने हीरा व्यापारी के कर्मचारी से पांच लाख रुपए लिए थे । इसमें तीन लाख रुपए थाने में जमा करा दिया था , जबकि 2 लाख रुपए आपस में बांट लिया था । जब इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस से की तो दोनों आरक्षकों की भूमिका को लेकर तुरंत जांच शुरू की गई। हीरा कारोबारी से सिपाहियों द्वारा पैसे छीनने की वारदात बीती 10 जुलाई को गुजरात की एक हीरा कंपनी के कर्मचारी रौनक कुमार के साथ हुई थी। उस रात करीब सवा आठ बजे रौनक अपने साथी के साथ मीनाल रेसिडेंसी के गेट नंबर पांच से गुजर रहे थे। तभी उन्हें अयोध्या नगर थाने के चार्ली सवार सिपाही सुमित बघेल और विनोद रावत ने रोक लिया । रौनक के पास एक बैग था , जिसमें पांच लाख रुपए रखे थे। इसे हवाला का पैसा बताते हुए दोनों सिपाहियों ने बैग छीन लिया और रौनक को धमकाकर भगा दिया था। बाद में घटना की जानकारी और अधिकारियों तक पहुंची और जांच के आदेश दिए गए जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए जिनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई वही अफसरों ने आरोपी पुलिसकर्मियों से रकम जमकर व्यापारी को वापस लौट आई थी।