मुंबई,मुम्बई शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी बरकरार रही। बैंकिंग शेयरों में भारी उछाल के साथ ही दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से यह तेजी आई है। कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में हुई जमकर खरीददारी से बाजार में उत्साह का माहौल है। इसी कारण बीएसई सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 546 अंक बढ़कर पहली बार 54,000 के ऊपर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालीन उच्च स्तर 54,465.91 पर पहुंचा और फिर 546.41 अंक करीब 1.02 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 54,369.77 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 128.05 अंक तकरीबन 0.79 फीसदी ऊपर आकर 16,246.85 के अपने सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी कारोबार के दौरान 16,290.20 के उच्च स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स में लगभग पांच फीसदी की बढ़त के साथ ही एचडीएफसी के शेयर सबसे ऊपर रहे। इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी रही जबकि
टाइटन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के शेयर गिरे हैं। जानकारों के अनुसार वित्तीय शेयरों में उछाल के कारण ही घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा है। एसबीआई के बेहतर तिमाही परिणामों के बाद से ही बाजार में तेजी आई है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 55 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से बाजार में यह उछाल आया है। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में तेजी का माहौल था।