भोपाल, भोपाल के कोलार में शुक्रवार सुबह केरवा पाइप लाइन फूट गई। इससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा। करीब 40 फीट ऊंचाई तक पानी का प्रेशर उठा। इससे आसपास मौजूद दूसरी मंजिल तक के घरों में भी पानी घुस गया। करीब आधे घंटे तक सड़क पर ऐसे ही हालात रहे। इसे देखने के लिए गुजर रहे राहगीर रुक गए। लोग मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाने लगे। हालांकि, कई दुकानदार और रहवासियों के लिए यह आफत भी बन गया। घर-दुकानों का सामान भीग गया। लोगों का काफी नुकसान भी हुआ।
केरवा पाइप लाइन कोलार के बीमाकुंज के सामने से गुजर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां एक दिन पहले टेलिकॉम कंपनी की लाइन के लिए खुदाई की गई थी। संभवत: उसी से लाइन फूट गई है। गुरुवार को इस वजह से पानी नहीं सप्लाई नहीं हुई। दूसरे दिन यानि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे जैसे ही सप्लाई शुरू हुई, अचानक लाइन फूट गई। सड़क से ऊपर की ओर फव्वारा फूट पड़ा। लाइन का प्रेशर इतना तेज था, पानी का फव्वारा 40 फीट तक ऊपर उठ गया। जिस जगह लाइन लीकेज हुई, वहां पास ही बिल्डिंग है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं, जबकि फस्र्ट व सेकेंड फ्लोर पर फ्लैट हैं। इस कारण पानी दुकान व घरों में भर गया। रहवासी मोना ने बताया, पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी आ रहे थे। इससे सामान में टूट-फूट हुई। 10 से ज्यादा घरों में पानी व पत्थर आए। 30 मिनट तक पानी व पत्थर आते रहे। पूजन सामग्री दुकान के संचालक कपिल पारे ने बताया कि उनकी दुकान में एक-डेढ़ फीट तक पानी भर गया। जिससे सामान गीला हो गया। काफी नुकसान हुआ है।
कई इलाकों में सप्लाई बाधित
केरवा लाइन से जेके रोड, सी सेक्टर समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई होती है। जहां पर शुक्रवार सुबह की सप्लाई प्रभावित हुई। इधर, आधे घंटे के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और लाइन बंद कराकर सुधार कार्य में जुट गई।