मुंबई, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कंगना इन दिनों बुडापेस्ट में शूटिंग कर रही है। ने फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। फिल्म के लिए एक्ट्रेस की ट्रेनिंग चल रही थी और उन्होंने अपना वजन भी कम किया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बीटीएस वीडियो शेयर किया है। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’लड़ाकू नंबर वन।’ कंगना ब्लैक कलर के के स्पोर्ट्सवियर में नजर आ रही हैं, इस वीडियो में कंगना दो शख्स के साथ लड़ते नजर आ रही हैं। धाकड़’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें कंगना अर्जुन रामपाल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना को जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह जयललिता का किरदार निभा रही हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट को कुछ दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल इसकी कोई नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। थलाइवी के साथ – साथ कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ और ट’तेजस’ में भी नजर आएंगी।यह फिल्म की शूटिंग तीन अलग- अलग भाषाओं में की गई है। विजय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अरविंद स्वामी, नासर और भाग्यश्री भी हैं।