भोपाल, लंबे समय बाद एक बार फिर शहर में शासकीय व निजी स्कूल प्रारंभ हुए। स्कूलों में फिलहाल 12वीं और 11वीं के छात्रों को ही बुलाया जा रहा है। सोमवार को पहले दिन छात्रों की संख्या काफी कम रही। जो बच्चे स्कूल पहुंचे उनसे पालकों का अनुमति पत्र भी मांगा गया। कोरोना संक्रमण प्रदेश में नियंत्रित होने के बाद निजी स्कूल संचालकों द्वारा काफी समय से स्कूल खोलने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद शासन ने फिलहाल 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी है। लेकिन हफ्ते में दो ही दिन कक्षाएं लगेंगी, वह भी कक्षा के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लगाई जाएंगी।