टोक्यो ओलंपिक की भव्य शुरुआत, मनप्रीत और मैरी कॉम ने की भारतीय दल की अगुवाई

टोक्यो, कोरोना महामारी के बीच ही यहां एक भव्य समारोह में 32वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई। समारोह के दौरान ओलंपिक स्टेडियम दमक रहा था जिससे उठी नई उम्मीद की धमक पूरे विश्व में सुनाई दे रही थी। आपातकाल घोषित होने के कारण दर्शकों के बिना ही समारोह आयोजित हुआ। उदघाटन समारोह में भावनाओं का उभार देखा गया। इसमें महामारी के इस दौर में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही। भव्य समारोह ने सभी का ध्यान खींच लिया। ओलंपिक समारोह में भारतीय ध्यजवाहक हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज मैरी कॉम दल की अगुवाई करते हुए तिरंगा लहराते नजर आए। मनप्रीत और मैरी कॉम तिरंगा हाथ में लिए सबसे आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य हाथ में तिरंगा लिए पीछे चल रहे थे। यह ओलंपिक में भारत का 25वां प्रदर्शन है। इस बार ओलिंपिक में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार महिलाओं खिलाड़ियों की संख्या भी सबसे ज्यादा 56 हैं। उद्घाटन समारोह में 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, रोविंग से 2, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी शामिल हुए जबकि 6 अधिकारियों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर भारतीय केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 32वें ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का आनंद लिया। उनके साथ पूर्व खिलाड़ी और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां भी भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *