मुंबई, अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ के लिए एक कविता का पाठ करेंगे। अभिनेता इसकी शूटिंग शुरु कर दी है। यह जानकारी देते हुए निर्माता आनंद पंडित ने कहा कि शेखर रवजियानी ने धुन को खूबसूरती से तैयार किया है। अब अमित जी अपनी बेजोड़ आवाज देंगे और ट्रैक में एक और आयाम जोड़ देंगे। यह एक एक्शन सीक्वेंस, ए क्लोज-अप, में एक गाना है, जिसे उन्हें गुनगुनाना है। उन्होंने कहा कि मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह कविता को कैसे प्रस्तुत करते हैं क्योंकि यह जीवन में एक बार का अनुभव होने वाला है। उन्होंने संगीत की भी प्रशंसा की और कहा कि फिल्म का विषय, इसका रहस्य और रहस्यमय तत्व, के साथ अब अमित जी इसमें अपना जादू जोड़ेंगे। बता दें कि ‘चेहरे’ रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित एक मिस्ट्री थ्रिलर है और इसमें इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती भी हैं।