‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल बनाने की खबर, मूवी को लेकर एक्साइटेड हैं सलमान

मुंबई, बालीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का सलमान खान सीक्वल बनाने जा रहे हैं। भाईजान इस मूवी को लेकर एक्साइटेड है। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने 17 जुलाई को 6 साल पूरे कर लिए। फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म की सक्सेस ने सलमान खान के स्टारडम को और भी बढ़ा दिया और मूवी 300 करोड़ रुपये की रकम जुटाने में कामयाब रही। फैंस आज भी इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस मूवी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली के पिता और फिल्म के कहानीकार केवी विजेंयद्र प्रसाद ने इस बात का खुसाला किया वो सुपरस्टरा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के दूसरे पार्ट के लिए एक दमदार कहानी की तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने इसके बारे में सुपरस्टार सलमान खान से भी बात की है। सलमान खान को उनका ये आइडिया पसंद भी आया है। अब फिल्म की कहानी को लेकर वो काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं बजरंगी भाईजान 2 को लिखने की कोशिश कर रहा हूं। कुछ समय पहले, मैंने सलमान को यह आइडिया बताया था और वह भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं। लेकिन मैं एक सही तरीके से इसे आगे ले जाना चाहता हूं। उम्मीद कर रहा हूं कि आगे चीजें ठीक तरह से होंगी।” उन्होंने आगे कहा कि वो सलमान खान से एक बार कैजुएली मिले थे। उस वक्त उन्होंने ये बात उनके सामने रखी थी। इस पर सलमान खान बेहद एक्साइटेड हो गए थे और उन्हें वो विचार अच्छा लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *