ग्वालियर में शराबी सिपाही ने कार से तीन लोगों को रौंदा, अब मामला दर्ज हुआ

ग्वालियर, ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले में नशे में धुत सिपाही ने अपनी बेकाबू कार से एक बच्ची सहित तीन लोगों रौंद डाला। यह घटना देर रात करीब साढे ग्यारह बजे नाका चंद्रबदनी इलाके में हुई। इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी। लोगों का दावा है कि हादसा करने वाली कार निलंबित सिपाही धर्मेंद्र पाठक की है, जिसे शऱाब के नशे में वह खुद चला रहा था। हादसे के बाद झांसी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, एसपी ने इस मामले में जांच और तस्दीक के बाद निलंबित सिपाही धर्मेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। नाका चंद्र बदनी इलाके में बीती रात सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार खौफ बनकर दौड़ी। बेकाबू कार ने पहले डबरा से ग्वालियर शादी समारोह में आ रहे सीआरपीएफ जवान प्रताप सिंह की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने से प्रताप उनकी पत्नि और दो बच्चियां सड़क पर आ गिरे। इस घटना में प्रताप की डेढ साल की छोटी बेटी के सिर में चोंट लगी। लेकिन हादसे के दौरान बच्ची बालबाल बच गई। प्रताप की बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार औऱ तेजी से भागी, थोड़ी दूरी पर ही इस कार ने दो और बाइक को टक्कर मार दी।
कार हादसे के दौरान घायल हुए बाइक सवार और मौके पर मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया और  कार में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इस हादसे में झांसी रोड थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने लोगों द्वारा मौके से बनाए गए वीडियो और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं। इनके आधार पर पुलिस पहले तस्दीक करेगी कि कार चलाने वाला शख्स निलंबित सिपाही धर्मेंद्र पाठक है। एसपी अमित सांघी का कहना है कि मामला में जांच और तस्दीक के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *