मुंबई,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 4.20 करोड रुपए की अचल संपत्ति ज़ब्त कर ली है। दरअसल, ईडी ने महाराष्ट्र में 100 करोड़ों रुपए की वसूली कांड की जांच के दौरान यह कार्रवाई की। ईडी का कहना है कि उसने भ्रष्टाचार के मामले में पीएमएलए के तहत महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके परिवार की 4.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है।
इससे पहले अनिल देशमुख के वकील ने कहा था कि उनके मुवक्किल को लगता है कि कथित धनशोधन मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच उचित नहीं है और इसलिए वह तफ्तीश में शामिल नहीं हो रहे। ईडी ने इससे पहले देशमुख को कई समन जारी कर बयान दर्ज करने को कहा था। हालांकि, राकांपा नेता देशमुख (72) ने कोविड-19को लेकर संवेदनशील होने का हवाला देते हुए पेशी से इनकार कर दिया था।