गूगल मीट ने यूजर्स के लिए नियमों में किया बदलाव, अब तीन या अधिक प्रतिभागियों के साथ 60 मिनट की हो सकेगी कॉल

 

नई दिल्ली, गूगल मीट अब बिना ड्यूरेशन लिमिट के ग्रुप कॉल्स की पेशकश नहीं करेगा क्योंकि कंपनी ने अब फ्री गूगल अकाउंट यूज करने वालों पर सर्विस के उपयोग पर नई सीमाएं लगा दी हैं। य‎दि आप गूगल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट का उपयोग ग्रुप कॉल्स के लिए अपने पर्सनल (या मुफ्त) अकाउंट से करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बुरी है। गूगल ने तीन या अधिक प्रतिभागियों के साथ कॉल करने के लिए 60 मिनट की समय सीमा लगाई है।
इसका मतलब यह है कि अगर मीटिंग के आयोजक के पास एक फ्री जीमेल अकाउंट है, तो मीट को एक घंटे में समाप्त करना होगा। गूगल ने यह भी कहा कि कॉल के 55 मिनट बाद कॉल के सभी प्रतिभागियों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि कॉल खत्म होने वाली है। कंपनी ने आगे कहा कि “कॉल बढ़ाने के लिए, होस्ट अपने गूगल अकाउंट को अपग्रेड कर सकता है, अन्यथा, कॉल 60 मिनट में समाप्त हो जाएगी”। वहीं गूगल फ्री गूगल अकाउंट धारकों के लिए वन-ऑन-वन कॉल के लिए 24 घंटे तक का सपोर्ट देना जारी रखेगा। इंटरनेट सर्च दिग्गज पिछले कुछ महीनों से 24 घंटे तक मुफ्त गूगल मीट कॉल की पेशकश के लिए सपोर्ट बढ़ा रहा है।
आपके लिए ये जानना जरूरी है कि मार्च 2020 में गूगल ने कहा था कि उसके गूगल हैंगआउट फीचर (जिसे अब गूगल मीट के रूप में पुनः ब्रांडेड किया गया है) सभी जीमेल यूजर्स के लिए मुफ्त होगा। उसके एक महीने बाद, गूगल ने घोषणा की कि गूगल मीट सभी गूगल अकाउंट यूजर्स के लिए 30 सितंबर, 2020 तक मुफ्त में उपलब्ध होगा। बाद में, यह समय सीमा 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी गई। फिर मार्च में, कंपनी ने फिर से समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया इसे जून 2021 तक बढ़ा दिया गया। गूगल ने ग्रुप कॉल के लिए टाइम लिमिटेशन लगाने का कोई औपचारिक कारण नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *