जबलपुर, एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डी पी सूत्रकार ने चेक बाउंस मामले में सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायालय ने वारंट की तामीली के लिए पुलिस अधीक्षक सतना को निर्देशित किया है। प्रकरण में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को निर्धारित की गयी है। यह साल 2016 का मामला है, जब कटनी जिला न्यायलय में विजय कनकने की तरफ से एक लाख रूपये से अधिक का चेक बाउंस होने का प्रकरण कायम कराया गया था।
MLA सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
