भोपाल, राज्य सरकार ने सीधी जिले की मड़वास एवं सेमरिया पुलिस चौकी को थाने में बदलने का आदेश जारी किया है। चौकियों का थाने के रूप में सीमाओं के निर्धारण के अधिकारी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। इस आदेश के बाद जल्द ही सीधी जिले में मड़वास एवं सेमरिया पुलिस चौकी का उन्नयन थाना के रूप में होगा। अब सीमा निर्धारण के बाद इसका राजपत्र में प्रकाशन होगा।