भोपाल। मध्य प्रदेश के युवा पत्रकार विष्णुकांत तिवारी को एक बार फिर पत्रकारिता के क्षेत्र में देश का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार “रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स” से सम्मानित किया गया है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उन्हें पुरस्कृत किया गया। यह लगातार दूसरी बार है जब विष्णुकांत तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। गत वर्ष भी उन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में यह पुरस्कार प्रदान किया था। यह अवॉर्ड पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों, खबरों, रिपोर्टिंग, रिसर्च और कवरेज करने वाले पत्रकारों को दिए जाते हैं।
बस्तर में नक्सलियों और आदिवासियों से जुड़ी रिपोर्ट के लिए उन्हें साल 2024 में रामनाथ गोयनका पुरस्कार दिया गया था। महिलाओं को डायन के नाम पर प्रताड़ित करने से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज के लिए उन्हें इस बार फिर से यह पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि विष्णुकांत तिवारी ने कम समय में ही मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में अपनी पकड़ बनाई और अपनी इन्वेस्टिगेटिंग ग्राउंड रिपोर्ट्स के लिए पहचान कायम किया। दंगों की तटस्थ रिपोर्टिंग से लेकर अन्य ग्राउंड रिपोर्टिंग के दम पर विष्णुकांत तिवारी के रिपोर्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं।