भोपाल,मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2024- 25 के लिए 22460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। जिस पर कल विधानसभा में चर्चा होगी। इसके लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इधर विधानसभा में आज राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने मध्यप्रदेश जन विश्वास संशोधन विधेयक, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश निजी विद्यालय संशोधन विधेयक, धमेंद्र लोधी ने मां शारदा देवी मंदिर संशोधन विधेयक और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधि संशोधन विधेयक पेश किया जिन्हें चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।