इंदौर,मप्र की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक को दुरुस्त रखने खातिर मेट्रो के बाद रोपवे केबल कार भी चलाये जाने की आस जागी है। इसके लिए दो रूट पर कंसल्टेंट एजेंसी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। जबकि रोपवे कार चले इसके लिए शहर के 7 रूट चिह्नित हुए हैं। जो दो रुट चुने गए हैं ,उनमें चंद्रशेखर चौराहे से जवाहर मार्ग होते हुए शिवाजी वाटिका और राजवाड़ा से वाया मरी माता चौराहा से बाणगंगा होते हुए सुपर कॉरिडोर तक का रूट प्रमुख है। जबकि दूसरा रूट रामचंद्र नगर से पलासिया चौराहा तक है, जिसका सर्वे हुआ है। इसबीच कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा कि सर्वे में 60.12 किलोमीटर क्षेत्र का सर्वे कर 41 स्टेशन बताए गए हैं। इसको बनाने पर 1 किलोमीटर क्षेत्र में करीब 100 करोड रुपए का खर्च आएगा।