मुंबई,सीएसआईआर ‘नीरी’ के निदेशक डॉ. अतुल नारायण वैद्य को लक्ष्मीनारायण अभिनव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नागपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने डॉ. अतुल वैद्य की नियुक्ति की घोषणा की है. उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (जो भी पहले हो) नियुक्त किया जाता है। डॉ. अतुल वैद्य (जन्म 4 दिसंबर 1964) ने एलआईटी नागपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में एमएससी और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। 1990 से उन्होंने ‘नीरी’ में जूनियर साइंटिस्ट के पद से लेकर डायरेक्टर के पद तक काम किया है। डॉ. वैद्य के पास अनुसंधान, शिक्षण और प्रशासन में व्यापक अनुभव है। राज्यपाल ने एलआईटी विश्वविद्यालय के चांसलर की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रघुनाथ माशेलकर की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया। राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. आशीष लेले, द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ई. सुरेश कुमार और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकास चंद्र रस्तोगी समिति के सदस्य थे.