इंदौर में मेट्रो के बाद रोपवे केबल कार चलाये जाने की आस
इंदौर,मप्र की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक को दुरुस्त रखने खातिर मेट्रो के बाद रोपवे केबल कार भी चलाये जाने की आस जागी है। इसके लिए दो रूट पर कंसल्टेंट एजेंसी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। जबकि रोपवे कार चले इसके लिए शहर के 7 रूट चिह्नित हुए हैं। जो दो रुट चुने गए […]