भोपाल के बरखेड़ी डोब में होगी मप्र की पहली हाइटैक गौ-शाला, कल सीएम करेंगे भूमिपूजन
भोपाल, राजधानी के समीप बरखेड़ी डोब में मप्र की पहली हाइटैक गौ-शाला होगी, जिसका सीएम भूमि पूजन करेंगे। इसकी क्षमता 10 हजार गायों की होगी। जैसा की पता है,मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में वर्तमान वर्ष (चैत्र माह से फाल्गुन माह तक) गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। […]