उज्जैन, महिदपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान की उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया और राज्य के मंत्री गौतम टेटवाल की उपस्थिति में कल हुई पिटाई का मामला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किये जाने के बाद से तूल पकड़ने लगा है। उज्जैन पुलिस द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन आकर कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी से मिले और उन्होंने एसपी को टीआई को सस्पेंड करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एफआईआर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम नहीं हटा तो उज्जैन की सड़कों पर पूरी पार्टी उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी।