ग्वालियर,मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग में लाखों का सामान जल गया है। यह हादसा देर रात 12.30 बजे हुआ। जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि जिस वक्त आग लगी उस दौरान मंत्री अपने बंगले पर नहीं थे। आग ने आवश्यक दस्तावेजों को जला कर खाक कर दिया हैं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग बंगले के गार्ड रूम से शुरू हुई उसी ने फायर ब्रिगेड और नगर निगम प्रशासन को जानकारी दी।