इंदौर,गुजरात से माता-पिता के साथ इंदौर आई 6 साल की लापता बच्ची की लाश सोमवार को एक नाले से बरामद हुई है। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी और बोल नहीं पाती थी जिससे उसे खोजने में दिक्कत ज्यादा आ रही थी। शनिवार शाम को राजेंद्र नगर थाने में जीवन मीणा ने अपनी 6 साल की बेटी लक्षिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश कर रही थी।