भोपाल,राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए 180 सीटों वाली डायरेक्ट फ्लाइट उड़ान एक दिसंबर से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट शनिवार को छोड़कर अन्य सभी 6 दिन चलेगी। भोपाल से दोपहर 3:20 और गोवा से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। यह फ्लाइट गोवा के डाबोलिम एयर पोर्ट तक जाएगी । इसका शुरूआती किराया 5000 से 5500 रु है।