इंदौर,मप्र से जाकर विदर्भ में चुनावी जिम्मेदारी संभालने वाले मप्र के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाराष्ट्र में आज हुई शिवसेना की हार का बड़ा कारण संजय राऊत है। उन्होंने कहा कि शरद पंवार और उद्धव गठबंधन बेमेल था। उद्धव सिर्फ बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ैल औलाद है। उन्हें यह बात दिमाग से निकाल देना चाहिए कि राऊत उनके आदमी है। उन्होंने कहा कि राउत को शिवसेना में पूरी तरह से पंवार ने प्लांट किया है। उनसे संजय राऊत के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिस पर विजयवर्गीय ने कहा कि राऊत अपना फस्ट्रेशन निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि मैं शरद पंवार को दाद दूंगा कि वे बड़ी चालाकी से अपने आदमी को दूसरे दल में प्लांट करते है। सीएम से सम्बंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा
आम जनता को लगता है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवनीस को बनना चाहिए। अब गठबंधन और संगठन नेतृत्व को बैठकर तय करना है।
महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव की हार का बड़ा कारण संजय राऊत
