भोपाल, राजधानी के सबसे बड़े हमीदिया सरकारी अस्पताल में अगले साल की शुरुआत से बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस कार्य की तैयारी पिछले सात वर्षों से चल रही थी। वर्तमान में अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को इंदौर में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। हाल ही में, हमीदिया अस्पताल के नए भवन की चौथी मंजिल पर बोनमैरो ट्रांसप्लांट से संबंधित विभाग स्थापित किया गया है।