भारतीय कम्युनिटी व संस्कृति के लिए उच्चायोग का प्रयास सराहनीय

 

भोपाल,राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के क्रम में प्रतिनिधिमंडल के न्यूजी लैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुँचने पर भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों द्वारा अगवानी कर दूतावास के नवनिर्मित भवन का अवलोकन कराया गया तथा सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई।भारतीय प्रतिनिधमण्डल में अन्य विधानमण्डल के पदाधिकारी,सचिव आदि भी उपस्थित थे।प्रतिनिधिमंडल द्वारा न्यूज़ीलैंड की संसद का भी अवलोकन किया गया।
इस आवसर पर अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मप्र विधान सभा ने कहा कि परदेश में मेरा दोस्त की तर्ज़ पर यहाँ उच्चायोग के अधिकारियों द्वारा न्यूज़ीलैंड में प्रवासी,भारतीय मूल के नागरिकों एवं व्यवसाय करने वालों के सहयोग हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
यहाँ उच्चायुक्त सुश्री नीता भूषण हैं जो न्यूज़ीलैंड के साथ समीप के अन्य देशों की भी प्रभारी हैं। प्रारंभ में उच्चायोग में पदस्थ मुकेश गढ़िया,कंस्यूलर व चांसरी प्रमुख द्वारा बताया गया कि इस देश में भारत मूल के लोगों की जनसंख्या काफ़ी अच्छी है,आबादी का 6 प्रतिशत है। वेलिंगटन में भारतीय उच्चायोग के इस भवन का उदघाटन दो वर्ष पूर्व ही विदेश मंत्री जी द्वारा किया गया है।हमने इस में भारत से आने वाले उच्च स्तरीय व व्यसायिक प्रतिनिधियों की परिचर्चा एवं विशेष रूप से भारतीय समुदाय के लिये भवन,कम्यूनिटी किचिन आदि की व्यवस्था भारतीय त्योहार व समाजिक गतिविधि हेतु की है जिसका उपयोग भारतीय मूल के निवासियों द्वारा किया जाता है तथा यहाँ दीपावली व अन्य त्यौहार पूर्ण उत्साह से मनाये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *