भोपाल, राजधानी भोपाल स्थित AIIMS में तीन लाख के खर्च पर हार्ट ट्रांसप्लांट कराया जा सकेगा जबकि देश के किसी भी निजी अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट कराने पर उसका खर्च 35 से 40 लाख रुपए आता हैं। इधर,भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने की तैयारियां बड़े जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। गौरतलब है अगले तीन से चार महीनों में हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू हो जायेगा। जिसके लिए चार डॉक्टरों और तीन नर्सों की एक टीम चेन्नई जा रही है,जहां उन्हें 15 दिनों तक हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रदेश में अभी तक इंदौर के एक निजी अस्पताल में ही हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा थी।