नासिक, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज कलवान में कलवान और सुरगना तालुकाओं में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर कहा कि सप्तश्रृंगी किले की 81 करोड़ 86 लाख की पर्यटन विकास योजना को मंजूरी दी जाएगी।
पवार ने कहा, नासिक जिले में सप्तश्रृंगी गढ़ देवस्थान महाराष्ट्र के साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और पर्यटन के लिहाज से बनाई गई 81 करोड़ 86 लाख की पर्यटन विकास योजना को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ बैठक में मंजूरी दी जाएगी. इसी प्रकार शासन स्तर पर भी किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विभिन्न विकास कार्यों पर लगी रोक में भी ढील दी गई है और प्रस्तावित विकास कार्यों को भी मंजूरी दी जाएगी और वित्तीय प्रावधान किया जाएगा। किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कलवान तालुका में ओटूर बांध के लिए संशोधित प्रशासनिक मंजूरी को मंजूरी दी जाएगी और इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और इससे किसानों को निश्चित रूप से लाभ हो रहा है।