भाजपा ने नहीं बांटी रेवड़ी, किया सामाजिक उत्थान

भोपाल,मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार की लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना हो या केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण हो या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माध्यम से सरकार ने महिला सशक्तिकरण के संकल्प को चरितार्थ किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी हमारी सरकार की शौचालय निर्माण योजना और जल जीवन मिशन का असेसमेंट कर तारीफ की है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार की सभी योजनाओं का सामाजिक प्रभाव है। सभी योजनाएं लोगों के कल्याण के लिए हैं, रेवड़ी बांटो योजनाएं नहीं हैं। भाजपा सरकार में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं जो विकास से अछूता रहा हो, हर योजना का जमीन पर असर है। सरकार की इन योजनाओं का इंपेक्ट एसेसमेंट या थर्ड पार्टी एसेसमेंट कराने को भाजपा तैयार है। भाजपा सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं से जन सामान्य का जीवन स्तर सुधरा है। शौचालय बनने से स्वच्छता और स्वच्छता से स्वास्थ्य सुधरा है। उज्जवला योजना के माध्यम से घरेलू गैस कनेक्शन और सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से निजात मिली है और उनके स्वास्थ्य सुधरा है। यह बात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप स्वागत योग्य, हो सार्थक बहस
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा किमाननीय उच्चतम न्यायालय की तरफ से हुआ हस्तक्षेप स्वागत योग्य है। चुनावी राजनीति में जिस प्रकार से सरकारी धन के बारे में दुरूपयोग की चर्चाएं होती हैं उस पर एक विमर्श होना चाहिए। अगर न्यायपालिका इस संवाद को शुरू करती है तो आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था व उसके प्रगति की गति और बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *