आदिवासियों के साथ कांग्रेस का प्रेम और श्रद्धा का रिश्ता रहा -प्रियंका

धार (मोहनखेड़ा), कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज कहा कि भाजपा को सिर्फ चुनाव के समय ही महिलाओं और नौजवानों की याद आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आदिवासियों के बीच प्रेम और श्रद्धा का रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा जब हमारी दादी हमें आदिवासियों की संस्कृति और उनकी कहानियों के बारे में हमें बताती थी, हमारे और आपके बीच में प्रेम और श्रद्धा का रिश्ता है, जो कि एक तरफा नहीं है। उन्होंने लोकनायक टंट्या मामा की जय, जय-भीम, जय-जोहार का नारा लगाते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह राजा महाराजा भोज की धरती है। यहीं पर हमारे आदिवासी नायक टंट्या मामा ने आजादी के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया था।
श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि मैं आज सुबह नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि यह तो वही बोल रहे हैं जो हम बोलते हैं। हम कहते हैं कि हमने नौकरी दी, हम कहते हैं कि हमने देश के विकास में ये काम किया। यह भी यही बातें कर रहे हैं लेकिन फिर जनता किस पर ध्यान दें, किनकी बातों पर विश्वास करें, इन सब के बीच की सच्चाई जनता कैसे जानेगी।
श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं जब यहां आ रही थी तो मैंने कुछ नौजवानों से पूछा कि क्या लगता है मध्य प्रदेश के चुनाव में क्या होने वाला है उन्होंने बताया कि मामा तो जा रहे हैं, क्योंकि इस बार हम वोट रोजगार के लिए डालेंगे। तो एक बात तो निश्चित हो जाती है, कि जब आपके सामने कोई दूसरी पार्टी का नेता कुछ कहता है और हम लोग कुछ कहते हैं तो आपके सामने बात स्पष्ट हो जाती है कि कौन सच बोल रहा है, लेकिन आपको पता तभी चलेगा, जब आप अपने अनुभव पर उतरेंगे, आपका अनुभव क्या है? आपका जीवन क्या है? आपके संघर्ष क्या है? क्या पिछले 18 सालों में महंगाई बड़ी है? मुझे पता है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। मैं किसान भाइयों से पूछना चाहती हूं कि जब से उनकी सरकार आई है, तब से आपका जीवन आसान हुआ है या कठिन? मैंने अभी एक आंकड़ा सुना है कि 17000 युवाओं ने पिछले 18 सालों में प्रदेश में आत्महत्या की हैं, तो आप इससे पता लगा सकते हैं कि आज प्रदेश की सच्चाई क्या है। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप सच्चाई को देखिए आप मेरी बातों में भी मत आइये अपना अनुभव देखिए अपना जीवन देखिए और उसी आधार पर निर्णय लीजिए।
आज हम जिस देश में खड़े हैं उस देश पर हमें गर्व है आप अगर आसपास के देशों में हमारा देश देखेंगे तो आप पाएंगे की आजादी के बाद से हमारा देश ही केवल एक देश ऐसा है जो लोकतंत्र स्थापित करके जीवंत रहा, जिसका लोकतंत्र हमेशा मजबूत रहा है। और यह लोकतंत्र हमारे संविधान में है। हमें गर्व है हमारे संविधान पर की जिसमें लिखा है कि सभी जन को समान अधिकार मिलना चाहिए।
श्रीमती प्रियंका गाँधी जी ने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकारों ने पंचायत का अधिकार देकर पंचायत को मजबूत बनाया आज आप सच्चाई देख रहे हैं कि किस तरह से सरकार ने पंचायत के अधिकारों को कूड़े में डाल दिया है। हमने जहां पर पंचायती व्यवस्था को मजबूत किया वहां पर भाजपा सरकार सरपंचों के अधिकारों को कमजोर कर रही है। और आपको भी कमजोर कर रही है।
आज राज्य में पटवारी 1 महीने से हड़ताल पर बैठे हैं। आज किसान भाइयों के सभी काम रुक गए हैं। पटवारियों की अपनी मांगे हैं क्योंकि सरकार ने उनकी भी मदद नहीं की है। पिछले 18 सालों में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए हैं। बच्चों के पोषण का घोटाला,मिड डे मील घोटाला, सर्व शिक्षा अभियान का घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला भर्ती परीक्षाओं में घोटाला, धार में बने हुए डेम में भी इन्होंने भ्रष्टाचार किया है।
मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप लोग खेती में मेहनत करते हैं मैं अपनी बहनों से भी पूछना चाहती हूं कि आप घरों में मेहनत करती है किसलिए करती हैं? मेहनत आप अपने बच्चों की भविष्य और बच्चों की परवरिश के लिए करते हैं। हम चाहते हैं कि बस हमारे बच्चें बड़े होकर हमसे कुछ ज्यादा करें। लेकिन जब आप देखते हैं कि आपके सामने ही भर्तियों में नौकरियों में हर एक चीज में सरकार घोटाला कर रही है, तो आपको कितना धक्का लगता होगा। क्योंकि आप अपना भरोसा किसी नेता में किसी पार्टी में दिखाते हैं और देखते हैं कि उसने आपके लिए कुछ नहीं किया है। इन्होंने 18 साल में केवल भ्रष्टाचार किया है और प्रदेश का हाल ऐसा बना दिया है कि जनता के कोई काम नहीं हो रहे हैं। केवल भ्रष्टाचार ही हो रहा है। प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ और भी कई बड़े घोटाले हुए क्या इन्होंने उसकी जांच की यहां पर ईडी को भेजा? ये ईडी को सभी विपक्षी नेताओं के यहां पहुंचा देते हैं क्या इन्होंने प्रदेश के किसी भी अपने बड़े नेता के ईडी पहुंचाई उसकी जांच की गई। इसलिए अब आपको इनसे पूछना होगा कि जब महाकाल में घोटाला हो सकता है मां नर्मदा के साथ घोटाला हो सकता है तो क्या आपको नहीं लगता है कि अब समय आ गया है कि इनको सत्ता से बाहर कर दिया जाए।
आज देश की आंधी आज देश का नौजवान है। मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि आप लोग अब जाग जाइए। मैं आपसे बस इतना ही कहूंगी कि आपको बचाने के लिए कोई भी आंधी नहीं आ रही है ना ही कोई प्रियंका। आप अपने आप को खुद बचाइए और खुद जागरूक बनिए। प्रदेश में आपके साथ जो कुछ भी हो रहा है वह बहुत गलत हो रहा है। मैं नौजवान भाइयों से कहना चाहती हूं कि आप अपनी ट्यूशन की फीस भरते हैं आपको जब नौकरी की भर्ती लेनी होती है तो आप कितना संघर्ष करते हैं, आपके माता-पिता आपको पढ़ाने के लिए कितना संघर्ष करते हैं, तो जरा सोचिए कि इस सरकार को इतनी हिम्मत किसने दी कि ये जब आप परीक्षा देने जाते है तो यह बार-बार आपके पेपर को लीक कैसे कर देते हैं या आपकी भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कैसे कर देते हैं और घोटाला कैसे कर देते हैं।
मैंने उत्तर प्रदेश में कई ऐसे नौजवान देखें जिन जिन्होंने परीक्षा पास किए हुए 10-10 साल हो गए और उसमें कुछ घोटाला अगर हो गया तो दूसरी परीक्षा भी दी और फिर उसमें भी अगर घोटाला हो गया तो भारती की लिस्ट नहीं निकली। तो जिस बच्चें ने 22 साल में पेपर पास किया है वह इंतजार करते करते 30 साल का हो गया है, उसे नौकरी नहीं मिली है। जिन प्रदेशों में भाजपा सत्ता में है उन प्रदेशों में इनका अहंकार बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। यह बहुत ज्यादा लूट रहे हैं इनके ऊपर कोई भी लगाम नहीं है।
आप जरा सोचिए आपकी संपत्ति जो आज देश के बड़े-बड़े पी-एस-यू हैं वह इन्होंने अपने दोस्तों को बेच दिए हैं। आज हमारे बीच में जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं उनकों पेंशन नहीं मिल रही है जब यह पेंशन मांगते हैं तो सरकार कहती है कि पैसे नहीं है। मैं पूछती हूं कि अगर पैसा नहीं है तो अडानी जी के करोड़ों रुपए कैसे माफ हो रहे हैं यह सवाल आपको भी पूछना पड़ेगा। अगर आप भी यह सवाल नहीं पूछेंगे तो तो इनके नेताओं की नहीं बल्कि आपकी जिंदगी,आपका भविष्य बर्बाद होगा, आपके आने वाले दिन अच्छी नहीं बुरे होंगे।
उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों ने नेता को भगवान बना दिया है मैं आपको बताना चाहती हूं नेता भगवान नहीं होते हैं वह आप सभी के बीच से ही निकल कर आते हैं। लेकिन जब नेता का अहंकार बढ़ जाता है और वह आपकी परवाह नहीं करता तो इस लोकतंत्र ने आपको अधिकार दिया है कि आप उसे निकाल दें उसको सबक सिखाएं और सत्ता से बाहर कर दें।
मुझे पता है कि आपका त्योहारों का समय आ रहा है और माताएं बहने चिंतित हैं क्योंकि वह सोचती हैं कि त्योहारों पर हम क्या कुछ खरीद पाएंगे? क्या ले पाएंगे। इसलिए सरकार ने आज इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि मैं जानती हूं कि आप चाहती हैं कि किस तरह से थोड़ी बात बचत हो जाए घर में थोड़ा सा काम ज्यादा करके कैसे आप बचत कर लें ये विचार आपके मन में होता हैं। मुझे सब जानकारी है।
श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि आपसे यह सरकार के लोग कहते हैं कि हमने राशन मुफ्त में दिया है लेकिन दूसरी ओर हजारों करोड़ के लोन माफ कर रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो आपको राशन 60 रूपये में मिल जाता था और 425 में सिलेंडर मिल जाता था इस हिसाब से आपको 450 रुपए में राशन और गैस सिलेंडर दोनों मिल जाते थे।
अब यह कहते हैं कि हमने राशन मुफ्त में दे दिया जो कि यह अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि दिखाते हैं, लेकिन गैस- सिलेंडर के दाम 1125 रुपए हैं। इसलिए आप सोचिए कि आज आपको राशन तो जरूर मुफ्त मिल रहा है। लेकिन सिलेंडर केवल 1125 रुपए में मिल रहा है। जोकि कांग्रेस की सरकार के समय मात्र 425 रूपये में मिलता था और चुनाव आते ही इन्होंने फट से इसके दाम कम कर दिया, चुनाव आने से पहले इन्होंने क्यों नहीं किया? चुनाव आया तो इन्होंने घोषणाएं शुरू कर दी। चुनाव आया तो मोदी जी यहां हर 2 दिन में आकर घोषणाएं कर रहे हैं उद्घाटन कर रहे हैं। 18 साल में क्या इन्हें समय नहीं मिला उद्घाटन करने के लिए। आप इनसे पूछिए कि सड़कों के उद्घाटन और यह विकास की बातें क्या पहले नहीं की जा सकती थी। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इन्होंने आपको समझ क्या रखा है? अब आप जागिये और इन्हें सबक सिखाइये।
उन्होंने कहा कि यह चाहते हैं कि हम किसानों की जीवन में मुश्किल डालें और आप इनसे सिंचाई के लिए भीख मांगे। बताइए जो फसल आपकी बर्बाद हुई है उसके लिए क्या आपको मुआवजा मिला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *