रेडक्रास की टेस्टिंग मोबाइल वैन लोकार्पित

 

भोपाल,भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंगुभाई पटेल राज्यपाल एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस राज्य शाखा द्वारा रेडक्रास की टेस्टिंग मोबाईल वैन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल को नि:शुल्क सिकल सेल एनिमिया के मरीजों के उपचार एवं उन्मूलन शिविर के आयोजन के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर राजभवन में प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा और उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह, रेडक्रॉस राज्य इकाई के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी, रेडक्रॉस प्रबंध समिति के सदस्य लक्ष्मेंद्र महेश्वरी, डॉ. संजीव गुलाटी, विधि सलाहकार शिशिर जाम्बोलकर, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. बी. के. श्रीवास्तव, एम्स के अजीत सिंह, डॉ. शशांक पुरवार, डॉ. अंशुल राय सहित राजभवन एवं रेडक्रास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पटेल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल नियंत्रण प्रयासों के लिए जनजातीय समुदाय के घर पर विज्ञान को पहुँचाने के दिशा में मोबाइल टेस्टिंग वैन प्रभावी पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मोबाइल युनिट का संचालन सिकल सेल पीड़ितों के उपचार और वाहक के पुर्नवास प्रयासों को दूरस्थ अंचल में और अधिक प्रभावी बनायेगा।मोबाइल टेस्टिंग वैन में सिकल सेल रोग उपचार और पुनर्वास के लिए आवश्यक सभी जाँचों की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। वैन का संचालन जनजातीय बहुल इलाकों में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एम्स में सिकल सेल वार्ड के उद्घाटन समारोह में भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के प्रबंधकों द्वारा सिकल सेल रोग उपचार और पुनर्वास के लिए वाहन की आवश्यकता का उल्लेख किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *